सरकार ने रक्षा क्षेत्र में आयात को कम करने और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के लिए 346 वस्तुओं वाली पांचवीं सकारात्मक स्वदेशीकरण सूची (पीआईएल) अधिसूचित की है। इनमें रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण लाइन रिप्लेसमेंट इकाइयां, स्पेयर, घटक और कच्चा माल शामिल हैं, जिनका आयात प्रतिस्थापन मूल्य 1,000 करोड़ रुपये से अधिक है। रक्षा मंत्रालय ने कहा कि यह सामान केवल भारतीय उद्योग से खरीदा जाएगा। मंत्रालय ने कहा कि पिछले तीन वर्षों में 12,300 से अधिक वस्तुओं का स्वदेशीकरण किया गया है। परिणामस्वरूप रक्षा सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों ने घरेलू विक्रेताओं को कुल 7,500 करोड़ रुपये से अधिक के ऑर्डर दिए हैं।