काश्मार के गवर्नर होज्जातुल्ला शरीयतमादारी ने बताया कि चारों लोगों की मृत्यु मलबे में दबने से हुई है। उन्होंने कहा कि प्रभावित क्षेत्र में राहत और बचाव अभियान जारी है। भूकंप स्थानीय समयानुसार दोपहर करीब डेढ़ बजे आया।
Site Admin | जून 19, 2024 12:56 अपराह्न | earthquake | Iran | Kashmar
ईरान के काश्मार काउंटी में भूकंप से चार लोगों की मौत, 120 से अधिक घायल
ईरान के पूर्वोत्तर प्रांत खुरासान रज़ावी की काश्मार काउंटी में आए 5.0 तीव्रता के भूकंप में कम से कम चार लोग मारे गए और 120 से अधिक घायल हो गए। घायलों में से 35 लोग अस्पताल में भर्ती हैं जबकि बाकी को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई।