अगस्त 25, 2025 9:06 अपराह्न | independence | NationalCommissionforWomenChairperson

printer

आज़ादी के 75 वर्ष बाद भी महिलाएं दहेज जैसी कुप्रथा की बलि चढ़ रही हैं: राष्ट्रीय महिला आयोग अध्‍यक्ष

राष्ट्रीय महिला आयोग अध्‍यक्ष विजया रहाटकर ने ग्रेटर नोएडा दहेज हत्या मामले पर कहा है कि अगर आज़ादी के 75 वर्ष बाद भी महिलाएं दहेज जैसी कुप्रथा की बलि चढ़ रही हैं, तो इससे बुरा कुछ नहीं हो सकता। नई दिल्‍ली में एक संवाददाता सम्‍मेलन में उन्‍होंने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि यह चिंता का विषय है कि देश में दहेज के ख़िलाफ़ क़ानून है जिसके अंतर्गत सख्‍त प्रावधान भी हैं फिर भी ऐसी घटनाएं होती रहती हैं। उन्‍होंने लोगों से दहेज जैसी कुप्रथा के खिलाफ लड़ने और देश में मौजूदा मजबूत कानूनी ढांचे का पूरी क्षमता से उपयोग करने का आह्वान किया।