छत्तीसगढ़ में नगर निकाय और तीन-स्तरीय पंचायतों के लिए चुनाव कार्यक्रम की आज घोषणा कर दी गई। इसके साथ ही पूरे प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। नगर निकाय चुनाव के लिए मतदान एक चरण में 11 फरवरी को, जबकि पंचायत चुनाव के लिए मतदान तीन चरणों में 17, 20 और 23 फरवरी को होगा।
राज्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह ने रायपुर में संवाददाता सम्मेलन में चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की। उन्होंने बताया कि नगर निकाय चुनाव ईवीएम से, जबकि पंचायत चुनाव मतपेटियों से कराए जाएंगे।
नगर निकाय चुनाव दलीय आधार पर और पंचायत चुनाव गैरदलीय आधार पर होंगे।