जनवरी 15, 2026 11:51 पूर्वाह्न

printer

मुर्शिदाबाद में एसआईआर प्रक्रिया के दौरान हुई हिंसा पर निर्वाचन आयोग ने शुरु की कानूनी कार्रवाई

निर्वाचन आयोग ने मुर्शिदाबाद के फरक्का में आयोजित मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण-एसआईआर सुनवाई शिविर में हुई हिंसक घटना के बाद कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, स्थानीय बूथ स्‍तर के अधिकारी ने अज्ञात उपद्रवियों के खिलाफ स्थानीय पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज कराई है। कार्यालय ने घटना की विस्तृत जांच के लिए जिला चुनाव अधिकारी से प्राथमिकी की प्रति मंगवाई है।

प्रत्यक्षदर्शियों और स्थानीय रिपोर्टों के अनुसार, तोड़फोड़ की घटना तृणमूल कांग्रेस के स्थानीय विधायक मोनिरुल इस्लाम की उपस्थिति में हुई। व्यवधान और संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों की पहचान के लिए अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला