निर्वाचन आयोग ने आज नई दिल्ली में भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के सदस्यों के प्रतिनिधिमंडल के साथ बातचीत की। मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार और निर्वाचन आयुक्त डॉक्टर सुखबीर सिंह संधू तथा डॉक्टर विवेक जोशी ने पार्टी महासचिव डी. राजा के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की और उनके सुझाव प्राप्त किए। यह बैठक निर्वाचन आयोग द्वारा विभिन्न राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों के अध्यक्षों के साथ की जा रही बातचीत के क्रम में है। निर्वाचन आयोग ने कहा है कि ये बातचीत रचनात्मक चर्चा की लंबे समय से महसूस की जा रही आवश्यकता को पूरा करती है ताकि पार्टी अध्यक्ष अपने सुझाव और चिंताएं सीधे आयोग के साथ साझा कर सकें। यह पहल सभी हितधारकों के साथ मौजूदा कानूनी ढांचे के अनुसार चुनाव प्रक्रिया को और मज़बूत बनाने के आयोग के व्यापक दृष्टिकोण के अनुरूप है।
Site Admin | अगस्त 28, 2025 6:36 अपराह्न | ECI
निर्वाचन आयोग ने नई दिल्ली में भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के सदस्यों के प्रतिनिधिमंडल के साथ बातचीत की
