सरकार ने भूतपूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना-ईसीएचएस के विस्तार को मंजूरी दे दी है। इस योजना से अधिकारी संवर्ग के उन कैडेटों को लाभ पहुंचेगा, जिन्हें चिकित्सा कारणों से अथवा सैन्य प्रशिक्षण के दौरान क्षति पहुंचने से सेना की सेवा के अयोग्य घोषित कर दिया जाता है। मंत्रालय ने यह कदम सशस्त्र सेनाओं की गरिमा और पूर्व सैनिकों की खुशहाली के लिए उठाया है। रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि यह सुविधा प्रशिक्षण पूरा होने से पहले चिकित्सा आधार पर निष्कासित कैडेटों पर लागू होगी। ईसीएचएस 2003 में भूतपूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों के लिए शुरू की गई थी। इसका संचालन देश भर में सशस्त्र सेनाओं के चिकित्सा ढ़ांचे और निजी पैनलबद्ध या सरकारी अस्पतालों के माध्यम से किया जाता है।