मध्य प्रदेश में स्ट्रॉन्ग सिस्टम सक्रिय होने के कारण एक बार फिर तेज बारिश का दौर शुरू हो गया है। कल राजधानी भोपाल, इंदौर समेत प्रदेश के अधिकांश जिलों में झमाझम बारिश हुई। इंदौर में 9 घंटे में सबसे ज्यादा तीन इंच बारिश रिकॉर्ड की गई और कई इलाकों में पानी भर गया। उज्जैन में शिप्रा नदी में उफान आया। रामघाट के सारे मंदिर और छोटा पुल पानी में डूब गया।
इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने आज जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों समेत आंगनबाड़ी में छुट्टी घोषित कर दी है। वहीं, भोपाल में दो इंच पानी गिरा। केरवा डैम के चार गेट खोलने पड़े। रात में बड़ा तालाब के वाटर लेवल बढ़ने के बाद भदभदा डैम का भी एक गेट खोला गया।
मौसम विभाग की मानें तो अलग-अलग स्थानों पर कम दबाव के दो प्रभावशाली क्षेत्र बने रहने के कारण प्रदेश में अच्छी वर्षा का सिलसिला शुरू हो गया है। अगले 24 घंटे के दौरान पूरे प्रदेश में हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। विशेषकर इंदौर, उज्जैन, संभाग के जिलों में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना है।