पदम पुरस्‍कारों से सम्‍मानित डॉक्‍टरों ने प्रधानमंत्री से कोलकाता दुष्‍कर्म और हत्‍या मामले में हस्‍तक्षेप करने की मांग की

पदम पुरस्‍कारों से सम्‍मानित 70 से अधिक डॉक्‍टरों ने प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी को पत्र लिखकर कोलकाता दुष्‍कर्म और हत्‍या मामले में व्‍यक्तिगत रूप से हस्‍तक्षेप करने की मांग की है।

इन डॉक्टरों ने कहा है कि क्रूरता की ऐसी घटनाएं चिकित्सा क्षेत्र की सेवाओं को प्रभावित करती हैं। उन्‍होंने कहा कि चिकित्‍सा क्षेत्र में कार्यरत महिलाओं की सुरक्षा पर तत्काल ध्‍यान दिए जाने की आवश्‍यकता है। डॉक्टरों ने प्रधानमंत्री से इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए कड़े कदम उठाने का भी आग्रह किया।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला