मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

लद्दाख में डीएलएसए ने स्‍वच्‍छता ही सेवा 2024 अभियान के अंतर्गत करगिल के जिला न्‍यायालय परिसर में सफाई अभियान चलाया

लद्दाख में जिला कानूनी सेवा प्राधिकरण-डीएलएसए ने स्‍वच्‍छता ही सेवा 2024 अभियान के अंतर्गत करगिल के जिला न्‍यायालय परिसर में सफाई अभियान चलाया। इस अभियान का उद्देश्‍य सार्वजनिक स्‍थानों सफाई को बढ़ावा देना है।

 

इस आयोजन का नेतृत्‍व करगिल के मुख्‍य न्‍यायिक मजिस्‍ट्रेट और डीएलएसए के सचिव ने किया। प्रतिभागियों में, बार के सदस्य, वकील, कानूनी सहायता रक्षा वकील, अदालत के कर्मचारी, पैरा लीगल स्‍वयंसेवक, सरकारी बॉयज उच्‍चतर माध्‍यमिक स्कूल बारू के छात्र और नगरपालिका समिति करगिल के सफाई कर्मचारी भी शामिल रहे।   

 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला