दिल्ली एम्स की प्रोसेसर और मीडिया प्रमुख डाक्टर रीमा दादा ने बताया कि कल हुई बारिश की वजह से हुई बाधाओं के बावजूद भी मरीजों को किसी तरह की असुविधा नहीं होने दी जा रही है। डाक्टर दादा ने कहा कि एम्स परिसर के कुछ हिस्सों में जल भराव हो गया था जिसके कारण न्यूरो सजर्री और ट्रॉमा सेंटर के ऑपरेशन थिएटर को कुछ घंटों के लिए ऐतिहात के तौर पर बंद कर दिया गया था। उन्होंने बताया कि बिजली की आपूर्ति ना होने के कारण कल शाम 4 बजे तक न्यूरो सजर्री के ऑपरेशन थिएटर बंद रहे थे परन्तु शाम छह बजे तक वापस पूर्ण रूप से सेवा में आ गए हैं। न्यूरो सजर्री के ऑपरेशन थिएटर में रातभर इलाज चलता रहा। वहीं बेसमेंट में पानी आने के कारण ट्रॉमा सेंटर के ऑपरेशन थिएटर में होने वाले इलाज बर्न और प्लास्टिक सजर्री के विभाग के ऑपरेशन थिएटर में किए जा रहे हैं। डॉक्टर दादा ने आश्वासन दिया कि जल जमाव के द्वारा हुई बाधाओं बावजूद भी एम्स पूर्ण रूप से मरीजों का ईलाज और ख्याल रख रहे हैं।
Site Admin | जून 29, 2024 8:40 अपराह्न | दिल्ली-एम्स
कल हुई बारिश की वजह से हुई बाधाओं के बावजूद भी मरीजों को किसी तरह की असुविधा नहीं – दिल्ली एम्स की प्रोसेसर और मीडिया प्रमुख डाक्टर रीमा दादा
