दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग ने दिव्यांगजनों को सशक्त बनाने में शामिल संस्थानों के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार आवेदन आमंत्रित किए हैं। सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय ने कहा है कि पुरस्कार का उद्देश्य दिव्यांगों के सशक्तिकरण के लिए काम करने वाले संगठनों को सशक्त बनाना और प्रोत्साहित करना है।
राष्ट्रीय पुरस्कार 2024 के लिए ऑनलाइन नामांकन इस महीने की 31 तारीख तक भरे जा सकेंगे । विभाग हर साल 3 दिसंबर को दिव्यांगजन अंतर्राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर व्यक्तियों, संस्थानों, संगठनों, राज्य/जिला आदि को दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण के लिए किए गए उनके उत्कृष्ट कार्य और उपलब्धियों के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान करता है।