राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश से यमुना नदी का जलस्तर लगातार ख़तरे के निशान से ऊपर बना हुआ है। आज सुबह नदी का जलस्तर 207 दशमलव तीन पांच मीटर दर्ज किया गया। एहतियात के तौर पर आस-पास के निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को मयूर विहार फेज़-वन के पास लगाए गए राहत शिविरों और अन्य सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया गया है।