दिल्ली सरकार ने सर्दियों के प्रदूषण को काबू करने के लिए ऐतिहासिक पहल की शुरूआत करेगी, जिसके अंतर्गत तीन हजार से ज्यादा आरडब्ल्यूए, फॉरेस्ट गार्ड और मज़दूरों को इलेक्ट्रिक हीटर उपलब्ध कराएगी। आज एक उच्च-स्तरीय वर्चुअल बैठक में यह फैसला लिया गया, जिसमें डिविजनल कमिश्नर, डीएसआईआईडीसी, पर्यावरण विभाग और डीपीसीसी के अधिकारियों ने मिलकर हीटर वितरण की पारदर्शी प्रक्रिया तय की। इस अवसर पर पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि जब लोगों को हीटर मिलेंगे, तो अलाव जलाने के मामले कम होंगे और प्रदूषण भी कम होगा। उन्होंने कहा कि इस पहल के ज़रिए हम लोगों में एक व्यावहारिक बदलाव लाना चाहते हैं जिसके बाद वे खुले में आग जलाने से ख़ुद बचें।
Site Admin | सितम्बर 12, 2025 8:25 अपराह्न | Delhi government
दिल्ली सरकार करेगी प्रदूषण नियंत्रण के लिए 3,000+ लोगों को इलेक्ट्रिक हीटर उपलब्ध
