दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन वापसी का आज आखिरी दिन था। अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार 36 उम्मीदवारों ने अपना नाम वापस लिया है। दिल्ली निर्वाचन कार्यालय को कुल एक हजार पांच सौ 22 नामांकन प्राप्त हुए थे, जिसमें त्रुटियां पाये जाने पर चार सौ 87 नामांकनों को रद्द कर दिया गया था।
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए एक ही चरण में मतदान पांच फरवरी को होगा, और मतों की गिनती 8 फरवरी को होगी।