दिल्ली विधानसभा चुनाव में फर्जी मतदान को रोकने के लिए निर्वाचन आयोग और दिल्ली पुलिस ने अपने प्रयास तेज कर दिए हैं। आयोग की ओर से सभी मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी के जरिए निगरानी की जा रही है। इस बीच, दिल्ली पुलिस ने अवैध बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों के खिलाफ विशेष अभियान शुरू किया है।
राजधानी में अवैध रूप से रह रहे लोगों की पहचान करने, उन्हें गिरफ्तार करने और निर्वासित करने के लिए कई इलाकों में छापेमारी की जा रही है।
फर्जी मतदान को रोकने के लिए अधिकारियों ने हर संभव कदम उठाए हैं। सरकार ने बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों के खिलाफ अत्याचार और दोनों देशों के बीच बिगड़ते संबंधों के जवाब में सख्त रुख अपनाया है।