दिल्ली की मुख्य निर्वाचन अधिकारी आर. एलिस वाज ने बताया है कि आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में लगभग एक करोड़ 56 लाख 14 हजार मतदाता वोट डालेंगे। आज नई दिल्ली में संवाददाताओं से बातचीत में मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की सुविधा और पहुंच बढ़ाने के लिए विशेष पहल की गई है।
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में 13 हजार सात सौ साठ मतदान केंद्रों पर वोट डाले जाएंगे। सुश्री वाज ने सुचारू मतदान के लिए एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित कतार प्रबंधन प्रणाली और रंग-कोडित बूथ का अनावरण भी किया। यह ऐप मतदाताओं को लंबी कतारों से बचने में मदद करेगा।
सुरक्षा के दृष्टिकोण से मतदान के दिन 35 हजार से अधिक दिल्ली पुलिस कर्मी, 19 हजार होम गार्ड और 220 सीएपीएफ जवानों को तैनात किया जाएगा।
सुश्री वाज ने यह भी बताया कि मतदान प्रक्रिया के दौरान युवाओं की भागीदारी को प्रोत्साहित करने के लिए 70 मतदान केंद्र और महिला समावेशिता को बढ़ावा देने के लिए 70 महिला प्रबंधित मतदान केंद्र भी स्थापित किए जाएंगे।