निर्वाचन आयोग ने दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी को मतदाता सूचियों की उचित जांच करने के बाद ही उनमें संशोधन और नाम हटाने की प्रक्रिया का पालन करने को कहा है। दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी को लिखे पत्र में आयोग ने कहा कि मतदाताओं के नाम काटने की प्रक्रिया में राजनीतिक दलों की अधिक से अधिक भागीदारी पूरी तरह से सुनिश्चित की जाए।
पत्र में मतदाता सूची से अवैध और अप्रवासी तथा फर्जी मतदाताओं के नाम हटाने के भारतीय जनता पार्टी के मुद्दे का जिक्र किया गया है। आयोग ने पत्र में मतदाता सूची से बडी संख्या में मतदाताओं के नाम हटाये जाने के आम आदमी पार्टी के कथित आरोपों को भी साझा किया है।
आयोग ने मुख्य चुनाव अधिकारी से कहा है कि फॉर्म- 7 को भरे बिना मतदाता सूची से नाम नहीं हटाया जा सकता। आयोग ने यह भी निर्देश दिया है कि चुनाव पंजीकरण अधिकारी व्यक्तिगत रूप से ऐसे सभी मामलों की फिर से जांच करे।
आयोग ने कहा कि फॉर्म – 7 सहित सभी प्रकार के दावों और आपत्तियों को नियमित रूप से सभी राजनीतिक दलों के साथ साझा किया जाना चाहिए और इसे दिल्ली चुनाव आयोग की वेबसाइट पर भी अपलोड करना चाहिये।