उत्तर प्रदेश में कल कड़ी सुरक्षा के बीच 9 विधानसभा सीटों के लिए मतगणना होगी। 20 नवंबर को राज्य की कटेहरी, करहल, मीरापुर, कुंदरकी, फूलपुर, सीसामऊ, गाजियाबाद, मझवां और खैर विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ था। ग्यारह महिला समेत 90 उम्मीदवारों के राजनैतिक भाग्य का फैसला कल होगा। किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए मतगणना केंद्रों पर अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है। उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिनवा ने बताया है कि कानपुर जिले की सीसामऊ सीट के लिए लगभग 20 राउंड में मतगणना होगी। उन्होंने बताया कि मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू होगी और पहले डाक मतपत्रों की गिनती की जाएगी। इन नौ सीटों में से चार सीटों पर समाजवादी पार्टी, तीन पर भारतीय जनता पार्टी और एक-एक सीट पर निषाद पार्टी तथा राष्ट्रीय लोकदल के विधायक थे।
Site Admin | नवम्बर 22, 2024 8:23 अपराह्न
उत्तर प्रदेश में कल कड़ी सुरक्षा के बीच 9 विधानसभा सीटों के लिए होगी मतगणना
