मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 14, 2024 9:23 अपराह्न | LUCKNOW | PM VISIT IN UP | UP NEWS

printer

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी पहुंच कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 18 जून को प्रस्तावित दौरे की तैयारियों की समीक्षा की

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज वाराणसी पहुंच कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 18 जून को प्रस्तावित दौरे की तैयारियों की समीक्षा की। वाराणसी पहुंच कर उन्होंने सबसे पहले मेहंदीगंज स्थित प्रस्तावित किसान सम्मेलन स्थल का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मुख्यमंत्री के पहुंचने के पूर्व प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने वाराणसी के मंडलीय सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्र सरकार में तीसरी बार शपथ ग्रहण करने के पश्चात प्रथम बार अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में आगामी 18 जून को पधार रहे हैं। प्रधानमंत्री सबसे पहले किसान सम्मेलन को संबोधित करेंगे, इसके पश्चात वह काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन करने के पश्चात गंगा आरती का भी अवलोकन कर सकते हैं। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। प्रधानमंत्री कार्यक्रम को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने भी जबरदस्त स्वागत करने की तैयारी की है। नगर के विभिन्न मार्गों पर स्वागत द्वारों के माध्यम से उनका स्वागत किया जायेगा।