मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 13, 2024 4:10 अपराह्न | UTTARAKHAND NEWS

printer

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हरिद्वार में आयोजित युवा धर्म संसद में हुए शामिल

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज हरिद्वार में आयोजित युवा धर्म संसद के शुभारम्भ समारोह में हिस्सा लिया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह संसद निष्ठावान और जागरूक नागरिकों के निर्माण का काम करती है। देश के युवाओं में पर्याप्त सामर्थ्य और ऊर्जा पर जोर देते हुए श्री धामी ने कहा कि सभी युवा भारतीय संस्कृति के संवर्धन के लिए संकल्पबद्ध है। उन्होंने उपस्थित सभी लोगों से राष्ट्र प्रथम की भावना से काम करने का आह्वान किया। श्री धामी ने उम्मीद जताई कि यह धर्म संसद विकसित राष्ट्र के निर्माण में मील का पत्थर साबित होगी। मुख्यमत्रीं ने कहा कि विकसित राष्ट्र के निर्माण में उत्तराखण्ड के युवा भी स्टार्ट अप के माध्यम से आगे बढ़ रहे हैं। राज्य में एक हजार एक सौ से अधिक स्टार्ट अप को मान्यता मिली है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार उत्तराखण्ड में धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत को आगे बढ़ाने के लिए लगातार काम कर रही है। इसी कड़ी में सरकार ने दून विश्वविद्यालय में सेंटर फॉर हिंदू स्टडीज की पढ़ाई शुरू करने का निर्णय लिया है।