चमोली जिले में स्वच्छ भारत मिशन के तहत पोखरी विकासखंड के भिकोना गांव को स्वच्छ ग्राम के रूप में चयनित किया गया है। स्वच्छता के लिए राज्य सरकार की घोषणा के अनुरूप भिकोना ग्राम पंचायत को प्रशस्ति पत्र और 5 लाख की धनराशि से सम्मानित किया जाएगा। ग्राम प्रधान धीरेंद्र सिंह राणा ने बताया कि ग्राम सभा की ओर से गांव को स्वच्छ रखने के लिए कूड़ादान, सेग्रीगेशन सेंटर और सोख्ता पिट बनाए गए हैं और साथ ही जैविक व अजैविक कूड़े के पृथक्कीकरण के लिए पर्यावरण मित्र की नियुक्ति भी की गई है। पर्यावरण मित्र की मदद से हर घर से कूड़ा एकत्रित कर विकास खंड स्तरीय सेग्रीगेशन सेंटर तक पहुंचाया जाता है।
Site Admin | जून 14, 2024 9:31 अपराह्न | Clean India Mission | Dehradun News | Uttarakhand | UTTARAKHAND NEWS | स्वच्छ भारत मिशन
स्वच्छ भारत मिशन के तहत चमोली जिले के भिकोना गांव को स्वच्छ ग्राम के रूप में चयनित किया गया