मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने ईडब्ल्यूएस के लिए स्वास्थ्य मंदिर, ई-रिक्शा चार्जिंग स्टेशन, स्कूल और पार्क सहित कई सुविधाओं की घोषणा की

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आज भलस्वा में आर्थिक रूप से कमजोर वर्गो के लिए आयुष्मान आरोग्य मंदिर, ई-रिक्शा चार्जिंग स्टेशन, प्राथमिक विद्यालय, पार्क, दुकानें और पार्किंग की व्यवस्था करने की घोषणा की। उन्होंने यह घोषणा आर्थिक रूप से कमजोर वर्गो के लिए बने फ्लैट्स के निरीक्षण के दौरान की।

उन्होंने पूर्ववर्ती आम आदमी पार्टी सरकार पर लापरवाही करने का आरोप लगाते हुए कहा कि ये फ्लैट्स वर्षों पहले तैयार हो गए थे, लेकिन उनकी लापरवाही के कारण ये खाली हैं और अब तक जर्जर स्थिति में हैं।

उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार भलस्वा क्षेत्र को सभी आवश्यक सुविधाओं से विकसित करने और झुग्गीवासी को सम्मानजनक आवासीय सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए संकल्पित हैं।

इस अवसर पर शहरी विकास मंत्री आशीष सूद ने कहा कि सरकार ने इन फ्लैट्स को प्राथमिकता के आधार पर पुनर्विकसित करके उन्हें रहने योग्य, सुरक्षित और सम्मानजनक आवास के रूप में तैयार करने का संकल्प लिया है।

उन्होंने कहा कि राजधानी के प्रत्येक झुग्गीवासी को बेहतर जीवन, सुरक्षित आवास और सम्मानजनक माहौल पहुचाना दिल्ली सरकार का मुख्य उद्देश्य है।

 

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला