उत्तराखंड में खाद्य पदार्थों में थूक व गंदगी मिलाने की घटनाओं पर राज्य सरकार ने कड़ा रूख अपनाया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस तरह की घटनाओं की सघन जांच करने और इसमें संलिप्त दोषियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
इसी कड़ी में राज्य के खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के आयुक्त डॉ आर राजेश कुमार की ओर से इस संबंध में विस्तृत मानक संचालन प्रक्रिया-एसओपी जारी कर दी गई है। एसओपी के अनुसार खाद्य पदार्थों में थूक व गंदगी मिलाने पर दोषी पाए जाने वालों पर कड़ी कार्रवाई के साथ ही 25 हजार से लेकर 1 लाख रूपये तक का अर्थदंड लगाया जाएगा। वहीं, स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने कहा कि त्योहारों के सीजन के मद्देनज़र खाद्य पदार्थों की सुरक्षा और शुद्धता सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि त्योहारों के दौरान किसी भी प्रकार की अशुद्धता या असामाजिक गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।