अक्टूबर 21, 2024 6:30 अपराह्न | UTTARAKHAND NEWS

printer

मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने पिथौरागढ़ जिले के रालम गांव के लोगों का पत्र लिखकर आभार जताया

मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने पिथौरागढ़ जिले के धारचूला विधानसभा क्षेत्र स्थित रालम गांव के निवासियों को सेवा, आतिथ्य और समर्पण के लिए पत्र लिखकर आभार व्यक्त किया है। इसके साथ ही मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने आईटीबीपी के जवानों की भी सराहना की है। श्री कुमार ने उत्तराखण्ड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. बी.वी.आर.सी. पुरुषोत्तम को पत्र लिखकर यह जानकारी दी है। गौरतलब है कि मुख्य निर्वाचन आयुक्त 16 अक्टूबर को पिथौरागढ़ जिले के धारचूला विधानसभा क्षेत्र के दूरस्थ मतदान स्थलों में निर्वाचन प्रक्रिया के संचालन और संपादन के संबंध में धरातलीय अध्ययन के लिए प्रवास पर आए थे। इस दौरान मौसम की खराबी के कारण मुख्य निर्वाचन आयुक्त के हैलीकॉप्टर की रालम गांव में एहतियातन लैंडिंग की गई, जहां उन्होंने रात्रि विश्राम किया था।