छत्तीसगढ़ में नगर निगमों के महापौर और नगरीय निकायों के अध्यक्षों का चुनाव अब प्रत्यक्ष मतदान प्रणाली के जरिए होगा। मुख्यमंत्री विष्णु देव साई की अध्यक्षता में आज रायपुर में हुई मंत्रिमण्डल की बैठक में यह निर्णय लिया गया। राज्य में पिछली कांग्रेस सरकार ने इन चुनावों के लिए अप्रत्यक्ष प्रणाली का विकल्प चुना था।
बैठक में नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए अधिकतम पचास प्रतिशत तक आरक्षण के प्रावधान को भी मंजूरी दी गई। यह निर्णय अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट की सिफारिशों पर आधारित था।
इसके अलावा मंत्रिमण्डल ने पर्यटन क्षेत्र को उद्योग का दर्जा देने का भी फैसला किया है।