मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जुलाई 29, 2024 5:29 अपराह्न | ethanol-blended petrol | Suresh Gopi

printer

इथेनॉल-मिश्रित पेट्रोल पहल की मदद से केंद्र सरकार ने 24 हजार करोड़ रुपये से अधिक की विदेशी मुद्रा की बचत की: सुरेश गोपी

 

इथेनॉल-मिश्रित पेट्रोल पहल की मदद से केंद्र सरकार ने 24 हजार करोड़ रुपये से अधिक की विदेशी मुद्रा की बचत की है। पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री सुरेश गोपी ने राज्यसभा में एक लिखित उत्तर में यह जानकारी दी।

श्री गोपी ने कहा कि नवंबर 2022 से अक्टूबर 2023 के दौरान, लगभग पांच सौ नौ करोड़ लीटर इथेनॉल को पेट्रोल में मिलाया गया है, जिससे 24 हजार तीन सौ करोड़ से अधिक विदेशी मुद्रा की बचत और किसानों को अधिक आय हुई।

    उन्होंने कहा कि इस वर्ष फरवरी-मार्च में इथेनॉल-100 ईंधन की बिक्री चुनिंदा खुदरा दुकानों में शुरू की गई है, इसके अलावा ई-20 ईंधन बेचने वाली खुदरा दुकानें भी बड़ी संख्या में हैं।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला