केन्द्र एक व्यापक डेटा बेस बनाने पर काम कर रही है। यह डेटा बेस केन्द्रीय और राज्य सरकार की योजनाओं के अंतर्गत बीड़ी कर्मचारियों, गैर-कोयला खदान और सिनेमा कर्मियों के कार्यक्षेत्र का मूल्यांकन करेगा। श्रम और रोजगार मंत्रालय की सचिव सुमिता डावरा ने नई दिल्ली में बीडी, सिनेमा और गैर-कोयला खदान श्रमिकों के लिए श्रम कल्याण योजना के अंतर्गत उपलब्धियों पर एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की।
इस बैठक में श्रम कल्याण योजना की महत्वपूर्ण उपलब्धियों की समीक्षा की गई, जिसमें इन क्षेत्रों के श्रमिकों और उनके परिजनों को दिये जाने वाले विभिन्न लाभ पर ध्यान केंद्रित किया गया। श्रम सचिव ने श्रम कल्याण योजना के अंतर्गत हुई उपलब्धियों की सराहना की। यह योजना श्रम कल्याण महानिदेशालय के प्रशासनिक नियंत्रण के अंतर्गत कल्याण आयुक्तों के नेतृत्व में 18 श्रम कल्याण संगठन-एल.डब्ल्यू.ओ. के क्षेत्रों के जरिये कार्यान्वित की जाती हैं।
सुश्री डावरा ने इन श्रमिकों के कल्याण में वृद्धि करने के सतत प्रयासों की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने प्रभावी कार्यान्वयन सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को सहयोगपूर्ण तरीके से काम करने को कहा। श्रीमती सुमिता डावरा ने सामाजिक सुरक्षा का विस्तार करने और जीवन तथा व्यवसाय की सुगमता को बेहतर बनाने के लिए नई पहल तलाश करने पर बल दिया। श्रम और रोजगार मंत्रालय ने एक वक्तव्य में कहा कि 18 एल.डब्ल्यू.ओ. क्षेत्रों के अंतर्गत कार्यरत 10 अस्पतालों और 279 डिस्पेंसरियां के जरिये स्वास्थ्य देखभाल सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।