नीट पेपर लीक मामले की जांच के लिए केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की एक टीम कल झारखंड के हजारीबाग स्थित ओएसिस स्कूल पहुंची। सीबीआई के अधिकारियों ने पेपर लीक से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर स्कूल के प्राचार्य से पूछताछ की। इसके बाद आगे की पूछताछ के लिए सीबीआई उन्हें अपने साथ ले गई। प्राचार्य नीट परीक्षा के लिए हजारीबाग के स्कूलों के शहर के समन्वयक थे। सीबीआई टीम ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) हजारीबाग की शाखा के अधिकारियों से भी पूछताछ की, जहां प्रश्नपत्र रखे गए थे।
बिहार की आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने पहले कहा था कि पटना के खेमनीचक प्ले स्कूल से आंशिक रूप से जला हुआ प्रश्न पत्र जब्त किया गया था। यह राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) से प्राप्त प्रश्न पत्र से मेल खाता था और इसी प्रश्न पत्र की श्रृंखला हज़ारीबाग़ के कल्लू चौक स्थित ओएसिस स्कूल परीक्षा केंद्र पर भेजी गई थी।