केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की एक टीम ने नीट परीक्षा में अनियमितताओं के मामले में गुजरात के गोधरा में स्थानीय पुलिस के साथ जांच शुरू की है। सीबीआई की टीम कल जांच के लिए गोधरा पहुंची थी। नीट परीक्षा के तीन दिन बाद पांच मई को गोधरा के एक परीक्षा केन्द्र पर अनियमितताओं से जुडी कुछ शिकायतों पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी। पुलिस ने गोधरा में लगभग 30 छात्रों को प्रश्न पत्र हल करने में मदद करने के लिए अब तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस बीच शुक्रवार को गुजरात की पंचमहल जिला अदालत के सत्र न्यायाधीश ने आरोपी की जमानत याचिका खारिज कर दी।
Site Admin | जून 25, 2024 9:17 पूर्वाह्न | CBI | Gujarat | NEET
सीबीआई ने नीट परीक्षा में अनियमितताओं के मामले में गुजरात के गोधरा में स्थानीय पुलिस के साथ जांच शुरू की
