जून 1, 2025 8:26 अपराह्न जून 1, 2025 8:26 अपराह्न
4
सिक्किमः मंगन ज़िले में बारिश और भूस्खलन के कारण कई स्थानों पर सड़क-सम्पर्क बाधित
सिक्किम के मंगन जिले में बरसात और भूस्खलन के कारण कई स्थानों पर सडक सम्पर्क बाधित हो गया है। जिले के पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि लाचन और लाचुंग में एक हजार 400 से अधिक पर्यटक फंसे हुए हैं। सभी प्रयासों के बावजूद आज सडकों पर यातायात सुचारू नहीं हुआ है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि अगर सब कु...