केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज कोलकाता के शिमला स्ट्रीट में स्वामी विवेकानंद के पैतृक गृह पर संतों के साथ विशेष बैठक की। इसमें विभिन्न धार्मिक संस्थाओं के लगभग दो सौ संतों और साधुओं ने हिस्सा लिया। श्री अमित शाह ने स्वामी विवेकानंद को श्रद्धांजलि अर्पित की।
बैठक के बाद में प्रतिभागियों ने बताया कि श्री अमित शाह ने सनातन समुदाय को एकजुट होने का आह्वान किया। इसके अलावा राज्य में घुसपैठ और हाल की चुनौतियों जैसे मुद्दों पर भी चर्चा की गई।