दिल्ली मेट्रो रेल निगम-डीएमआरसी ने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल-सीआईएसएफ के साथ मिलकर विशेष श्रेणी के यात्रियों के लिए सभी मेट्रो स्टेशनों पर प्राथमिकता तलाशी पहल शुरू की है। डीएमआरसी ने बताया कि इस पहल से दिव्यांगजनों, गर्भवती महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों और घायल व्यक्तियों को लाभ होगा।
डीएमआरसी ने कहा कि इस पहल का उद्देश्य इन यात्रियों को एक सहज और परेशानी मुक्त यात्रा का अनुभव प्रदान करना है। इस सुविधा हेतु पात्रता के संबंध में किसी भी प्रकार का संदेह या विवाद की स्थिति में सुरक्षाकर्मी, यात्रियों की स्थिति को सत्यापित करने के लिए उनसे प्रासंगिक दस्तावेज़ दिखाने का अनुरोध कर सकते हैं।
डीएमआरसी ने कहा कि तलाशी में प्राथमिकता जैसी पहल को लागू करने और ख़ास किस्म के यात्रियों को सहूलियत देने तथा आवश्यक दिशानिर्देश जारी करने के लिए सीआईएसएफ और सुरक्षाकर्मियों के साथ मिलकर काम किया जा रहा है।