जून 2, 2025 9:00 अपराह्न जून 2, 2025 9:00 अपराह्न
11
सिक्किम के मंगन जिले के लाचेन में चातेन में लगातार बारिश के कारण भारी भूस्खलन में सेना का सैन्य शिविर प्रभावित
सिक्किम के मंगन जिले के लाचेन में चातेन में लगातार बारिश के कारण भारी भूस्खलन में सेना का सैन्य शिविर प्रभावित हुआ है। इस आपदा में कई कर्मी मारे गए हैं और कई मलबे में दब गए हैं। चुनौतीपूर्ण मौसम के बावजूद सेना त्वरित और निरंतर बचाव कार्य में जुटी हुई है।