झारखंड में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए प्रचार जोरों पर है। राष्ट्रीय जनतांत्रिक और इंडिया दोनों गठबंधन के प्रमुख प्रचारक मतदाताओं को लुभाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज झारखंड में दो रैली को संबोधित करेंगे तथा एक रोड शो में भाग लेंगे।
ऑल झारखण्ड स्टूडेंट्स यूनियन और वामपंथी दलों के नेता भी झारखंड के विभिन्न हिस्सों में रैलियों को संबोधित करेंगे। 81 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव 13 और 20 नवम्बर को दो चरण में होंगे। मतगणना 23 नवंबर को होगी।