गुजरात में बनासकांठा जिले में वाव विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए प्रचार आज शाम समाप्त हो गया है। भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेताओं ने मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए आज कोई कसर नहीं छोड़ी।
हमारी संवाददाता ने बताया है कि इस सीट पर कुल दस उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। लेकिन भाजपा के स्वरूपजी ठाकोर, कांग्रेस के गुलाब सिंह राजपूत और निर्दलीय उम्मीदवार मावजी पटेल के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है। मतदान 13 नवम्बर को होगा।
वोटों की गिनती 23 नवम्बर को की जाएगी।