11 राज्यों की 33 विधानसभा और केरल की वायनाड संसदीय सीट पर उपचुनाव के लिए आज प्रचार अभियान समाप्त हो गया।
राजस्थान में सात, पश्चिम बंगाल में छह, असम में पांच, बिहार में चार, कर्नाटक में तीन और मध्य प्रदेश तथा सिक्किम में दो-दो सीटों पर बुधवार को उपचुनाव होंगे। इसके अलावा केरल, छत्तीसगढ़, गुजरात, मेघालय में एक-एक सीट पर विधानसभा उपचुनाव भी होंगे।
उत्तर प्रदेश की नौ, पंजाब की चार, केरल और उत्तराखंड की एक-एक सीट के साथ-साथ महाराष्ट्र की नांदेड़ संसदीय सीट समेत 15 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी।