मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अप्रैल 11, 2025 7:38 अपराह्न

printer

2026 के तमिलनाडु विधानसभा-चुनाव एआईएडीएमके के नेतृत्व में लड़ेगी भाजपाः अमित शाह

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि भाजपा 2026 का विधानसभा चुनाव अखिल भारतीय अन्‍ना द्रविड़ मुनेत्र कझगम – एआईएडीएमके के नेतृत्व में लड़ेगी। चेन्नई में आज श्री शाह ने कहा नरेन्‍द्र मोदी सरकार ने तमिल युवाओं को संघ लोक सेवा आयोग – यूपीएससी परीक्षा तमिल भाषा में देने की अनुमति दी थी।

 

उन्होंने द्रविड़ मुनेत्र कझगम सरकार पर छात्रों को तमिल भाषा में चिकित्सा और इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने की अनुमति नहीं देने और तीन भाषा शिक्षा में दोहरे मापदंड अपनाने का आरोप लगाया।

 

उन्होंने कहा कि डीएमके और कांग्रेस पार्टी लोगों की आवश्‍यकताओं के बारे में नहीं जानते हैं और उनका ध्‍यान अपने एजेंडे पर है।