राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी- एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा है कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी, शिवसेना और एनसीपी ने एकजुट होकर काम किया और इन तीनो दलों को कामयाबी मिली। उन्होंने कहा कि इन दलों में किसी प्रकार के विवाद का प्रश्न ही नही उठता। संसद के बाहर संवाददाताओं से बातचीत में श्री पटेल ने कहा कि तीनो दल मिलजुल कर समाधान निकालेंगे।
कर्नाटक के गृहमंत्री जी0 परमेश्वरा के इस बयान पर कि ईवीएम में गडबडी के कारण महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी को नुकसान उठाना पडा। उनका यह भी कहना था कि महाराष्ट्र में अभूतपूर्व जीत मिली है और विपक्ष इसे हजम नही कर पा रही है।
उन्होंने कहा कि इस चुनाव में महाराष्ट्र के लोगों ने महाविकास अघाड़ी को पूरी तौर पर नकार दिया है।