आम आदमी पार्टी द्वारा हरियाणा सरकार पर यमुना में जहर के आरोप के संबंध में आज भाजपा का प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग से मिला। प्रतिनिधिमंडल में केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण, भूपेन्द्र यादव, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी और अन्य लोग शामिल थे। बैठक के बाद श्री यादव ने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी निचले स्तर पर पहुंच गयी है।
उन्होंने आप की टिप्पणी को आदर्श आचार संहिता और चुनाव मानदंडों का उल्लंघन बताया। वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि पार्टी ने श्री केजरीवाल को राष्ट्रीय राजधानी में चुनाव प्रचार करने से रोकने के लिए मामले में कार्रवाई की मांग की है।
इस बीच दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी चुनाव आयोग से मुलाकात की। सुश्री आतिशी ने कहा कि पार्टी ने चुनाव आयोग को बताया कि हरियाणा से आने वाले यमुना के पानी में अमोनिया का स्तर जहरीले स्तर तक कैसे पहुंच गया है।