बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया आज समाप्त हो जाएगी। प्रमुख उम्मीदवारों में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने सिवान विधानसभा क्षेत्र से पर्चा भरा है। लोकगायक मैथिली ठाकुर दरभंगा जिले के अलीनगर चुनाव क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी की ओर से नामांकन भरेंगी।
राज्य की खाद्य और उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेशी सिंह, पूर्णया जिले के धमदाहा निर्वाचन क्षेत्र से जनता दल यूनाइटेड की उम्मीदवार के रूप में पर्चा दाखिल करेंगे। एनडीए ने सीटों के बटवारे को अंतिम रूप देने के बाद राज्य विधानसभा की सभी 243 सीटों के लिए उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं।
इस बीच, महागठबंधन ने 48 उम्मीदवारों की सूची जारी की है जिसमें कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और कांग्रेस विधानमंडलीय पार्टी के नेता शकील अहमद खान का नाम भी है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि सीटों का बंटवारा तय हो जाने के बाद भारतीय जनता पार्टी और जनता दल यूनाइटेड दोनों ने अपना प्रचार अभ्यिान तेज कर दिया है।