बांग्लादेश के ढाका में गृह मामलों के सलाहकार जहांगीर आलम चौधरी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किए गए। विभिन्न क्षेत्रों की महिलाओं के संगठन ने ढाका में दो लड़कियों पर हुए हाल के हमले को सही ठहराने के प्रयास का आरोप लगाते हुए जहांगीर आलम चौधरी को पद से हटाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।
इससे पहले एक मार्च को ढाका के लालमटिया क्षेत्र में उन्मादी भीड़ ने दो लड़कियों पर हमला कर दिया था। इनमें से एक पीड़िता ने आरोप लगाया की उन पर धूम्रपान के लिए हमला किया गया था। हमले की घटना के खिलाफ कई लोग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी विरोध कर रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, गृह मामलों के सलाहकार ने हमले को सही ठहराते हुए कहा कि दोनों महिलाएं सिगरेट पी रही थीं और इबादत के लिए जा रहे कुछ स्थानीय लोगों ने उन्हें ऐसा करने से रोका।
पिछले सप्ताह ढाका विश्वविद्यालय के छात्रों के एक दल ने कानून-व्यवस्था की स्थिति में लगातार गिरावट से निपटने में विफल रहने को लेकर परिसर में विरोध प्रदर्शन कर गृह सलाहकार के तत्काल इस्तीफे की मांग की थी।