बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना आज दो दिवसीय दौरे पर भारत आएंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ आपसी बातचीत के अलावा उनका राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मुलाकात करने का कार्यक्रम है। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री विदेश मंत्री एस. जयशंकर के साथ भी बैठक करेंगी।
भारत में नई सरकार के गठन के बाद यह पहली द्विपक्षीय राजकीय यात्रा होगी। इस महीने की शुरुआत में प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय मंत्रिपरिषद के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने वाले अंतरराष्ट्रीय नेताओं में भी वह शामिल थीं।