मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अगस्त 7, 2024 11:24 पूर्वाह्न | Bangladesh | Muhammad Yunus

printer

बांग्लादेश: राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस को अंतरिम सरकार का प्रमुख नियुक्त किया 

 

बांग्लादेश के राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस को अंतरिम सरकार का प्रमुख नियुक्त किया है। इस आशय का निर्णय कल ढाका में राष्ट्रपति भवन (बंगभवन) में तीनों सेनाओं के प्रमुखों और छात्र आंदोलन के 13 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के साथ हुई राष्ट्रपति शहाबुद्दीन की बैठक में लिया गया। 

 

राष्ट्रपति के मीडिया सचिव मोहम्मद जोयनल आबेदीन ने कल देर रात मीडियाकर्मियों को बताया कि विभिन्न राजनीतिक दलों के साथ विचार-विमर्श के बाद अंतरिम सरकार के अन्य सदस्यों के नाम पर अंतिम फैसला किया जाएगा। राष्ट्रपति ने संसद को भी भंग कर दिया है। विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व करने वाले छात्र आंदोलन ने पहले कहा था कि 84 वर्षीय यूनुस, अंतरिम सरकार का नेतृत्व करने के लिए सहमत हो गए हैं। मोहम्मद यूनुस ने ग्रामीण बैंक के माध्यम से गरीबी विरोधी अभियान के लिए 2006 में नोबेल शांति पुरस्कार जीता था। 

 

बांग्लादेश में सोमवार को सेना ने मोर्चा संभाला। उस दौरान रात भर में देश के कई हिस्सों से हिंसा की घटनाएं सामने आईं। जुलाई के मध्य से जारी अशांति के कारण बांग्लादेश में मृतकों की संख्या बढ़कर 440 तक पहुंच गई है।

 

इस बीच, बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) प्रमुख और पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया को नजरबंदी से रिहा कर दिया गया। 79 वर्षीय पूर्व प्रधानमंत्री लंबे समय से विभिन्न बीमारियों से जूझ रहीं हैं, जिनमें किडनी, फेफड़े और हृदय से जुड़ी समस्याएं भी शामिल हैं।