बांग्लादेश में सेना के शीर्ष स्तर पर बड़े फेरबदल के बाद नए अधिकारियों ने आज देश के पुलिस बल को पुनर्गठित किया है। नई व्यवस्था के तहत अपर पुलिस महानिरीक्षक मोहम्मद हारून ए आर राशिद को ए के एम शाहिदुर रहमान के साथ रैपिड एक्शन बटालियन के महानिदेशक के रूप में बदला गया है।
वहीं मोहम्मद मैनुल हसन को ढाका मेट्रो पोलिटन पुलिस (डीएमपी) के नए आयुक्त के रूप में नियुक्त किया गया है। इस मामले में गृह मंत्रालय के अंतर्गत जन सुरक्षा विभाग ने एक अधिसूचना जारी की है।