बांग्लादेश में भारतीय उच्चायोग में भारत का 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। ढाका स्थित चांसरी भवन में आयोजित इस समारोह में बड़ी संख्या में भारतीय समुदाय के सदस्यों ने भाग लिया।
उच्चायुक्त प्रणय वर्मा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और राष्ट्रपति के के अभिभाषण के अंश पढ़े। इस अवसर पर इंदिरा गांधी सांस्कृतिक केंद्र के कलाकारों और भारतीय समुदाय के सदस्यों ने देशभक्ति के गीत प्रस्तुत किए। सिलहट, खुलना, चटगाँव और राजशाही स्थित भारत के सहायक उच्चायोगों ने भी स्वतंत्रता दिवस मनाया।