मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जुलाई 29, 2024 9:09 अपराह्न | Bangladesh | National mourning | students protests

printer

बांग्लादेश सरकार आरक्षण आंदोलन के दौरान देशव्यापी हिंसा में मारे गए लोगों की मौत पर कल एक दिन का राष्ट्रीय शोक मनाएगी

 

बांग्लादेश सरकार आरक्षण आंदोलन के दौरान देशव्यापी हिंसा में मारे गए लोगों की मौत पर कल एक दिन का राष्ट्रीय शोक मनाएगी। यह निर्णय आज प्रधानमंत्री शेख हसीना की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया। कैबिनेट सचिव मोहम्मद महबूब हुसैन ने कहा कि सचिवालय में सभी लोग काले बैज पहनेंगे और मस्जिदों और मंदिरों में प्रार्थना की जाएगी।

    गृह मंत्री आज़ादुज्जमां खान ने कहा कि आरक्षण आंदोलन के दौरान हुई हिंसा में कुल 150 लोग मारे गए।

    इस बीच, बांग्लादेश के शिक्षा मंत्री मोहिबुल हसन चौधरी ने कहा कि सरकार ने अभी तक उन शैक्षणिक संस्थानों को फिर से खोलने पर कोई निर्णय नहीं लिया है। शिक्षण संस्‍थान आरक्षण आंदोलन के कारण हिंसा के बाद बंद हैं।