मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जुलाई 21, 2025 9:08 अपराह्न | aircraftcrashes | airforce | Bangladesh | Uttara

printer

बांग्लादेश वायु सेना के प्रशिक्षण विमान की दुर्घटना में 20 लोगों की मौत, 170 से अधिक घायल

बांग्लादेश वायु सेना के एक प्रशिक्षण विमान के माइलस्टोन कॉलेज परिसर में दुर्घटनाग्रस्त होने से विमान के पायलट सहित 20 लोग मारे गए और एक सौ 70 से अधिक घायल हो गए।

यह विमान दोपहर बाद करीब एक बजकर तीस मिनट पर ढाका में माइलस्टोन कॉलेज की एक इमारत से टकरा गया। बांग्लादेश सेना और अग्निशमन सेवा ने बचाव अभियान शुरू कर दिया है।

विमान दुर्घटना के बाद ढाका स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बर्न एंड प्लास्टिक सर्जरी में एक आपातकालीन हेल्पलाइन शुरू की गई है। हेल्पलाइन नंबर 01949-043697 है। बांग्लादेश सरकार ने इस घटना के बाद एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है।

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने ढाका में विमान दुर्घटना में लोगों की मृत्‍यु पर दुख व्यक्त किया है। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में श्री मोदी ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत, बांग्लादेश को हर संभव सहायता और सहयोग देने के लिए तैयार है।