ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट में पुरुष-डबल्स के दूसरे दौर में आज भारत के एन. श्रीराम बालाजी और मैक्सिको के मिग्वल एंजेल रेयेस वरेला की जोड़ी का सामना पुर्तगाल के नूनो बोर्गेश और फ्रासिस्को कैब्रेल की जोड़ी से होगा।
इससे पहले बालाजी और वरेला की जोड़ी ने पहले दौर में कजाकिस्तान के अलेक्जेंडर नेदोव्येसोव और नीदरलैंड्स के रॉबिन हास की जोड़ी को लगातार सेटों में हराया।
पुरूष मिक्स्ड डबल्स में, कल भारत के रोहन बोपन्ना और चीन की झांग शुआई की जोड़ी ने क्रोएशिया के इवान डोडिंग और फ्रांस की क्रिस्टीना म्लेदेनोविक की जोड़ी को लगातार सेट में हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया।
पुरुष सिंगल्स में, सर्बिया के नोवाक जोकोविच, जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव और स्पेन के कार्लोस अल्कराज चौथे दौर में पहुंच गए हैं। महिला सिंगल्स में, बेलारूस की अरायना सबलेंका और अमरीका की कोको गॉफ भी चौथे दौर में पहुंच गई हैं।