मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 18, 2024 8:25 अपराह्न

printer

चुनावी-राज्यों में नकदी समेत 1000 करोड़ रुपये से अधिक की सम्पत्तियाँ ज़ब्त

चुनाव आयोग के तहत प्रवर्तन एजेंसियों ने महाराष्ट्र और झारखंड में चल रहे राज्य चुनावों और 14 राज्यों में उपचुनावों के दौरान एक हजार करोड़ रुपये से अधिक की नकदी, शराब, ड्रग्स, मुफ्त उपहार और अन्य प्रलोभन जब्त किए हैं।

 

आयोग के अनुसार, अधिकारियों ने महाराष्ट्र चुनावों के लिए 6 सौ 60 करोड़ रुपये से अधिक और झारखंड चुनावों के लिए लगभग 2 सौ करोड़ रुपये की जब्ती की। इन राज्यों में कुल जब्ती 2019 में विधानसभा चुनावों के दौरान की गई जब्ती से 7 गुना अधिक है।

 

इस बीच, मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने मुख्य निर्वाचन अधिकारियों, जिला चुनाव अधिकारी, पुलिस अधीक्षक और पर्यवेक्षकों सहित सभी अधिकारियों को अगले दो दिनों तक कड़ी निगरानी जारी रखने और मतदान पूरा होने तक किसी भी तरह के प्रलोभन के वितरण पर अंकुश लगाने का निर्देश दिया है।